गुरदासपुर में बब्बर खालसा के दो गुर्गे गिरफ्तार, तीन पिस्तौल बरामद
पंजाब पुलिस द्वारा बरामद हथियार


चंडीगढ़, 02 नवंबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े दो गुर्गों को गिरफ्तार करके उनके पास से तीन पिस्तौल बरामद की हैं।

पुलिस महानिदेश गोरव यादव ने रविवार को बताया कि गुरदासपुर पुलिस ने लवदीप सिंह उर्फ लव और टेक चंद उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी संगठन से जुड़े कट्टरपंथी गैंगस्टर गुरदेव जस्सल और गुरलाल उर्फ गुल्लू से है।प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इन दोनों को विदेश में बैठे उनके विदेशी आकाओं ने पंजाब में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों की लक्षित हत्याएं करने का काम सौंपा है, जो राज्य में आतंक और अशांति फैलाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से तीन .32 कैलिबर पिस्तौलें और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा