प्रधानमंत्री मोदी ने एशियन यूथ गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को दी बधाई
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल एशियन यूथ गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवा खिलाड़ियों को बधाई दी है। भारत ने इस प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 48 पदक अपने नाम किए।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमारे युवा एथलीट्स ने एशियन यूथ गेम्स 2025 में इतिहास रच दिया है। अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 48 पदक जीते हैं। पूरी टीम को बधाई। उनके जुनून, समर्पण और मेहनत का शानदार परिणाम देखने को मिला है। आने वाले प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि भारत की युवा शक्ति के आत्मविश्वास और संकल्प का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर