झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज में इलाज में लापरवाही से किशोरी की मौत, परिवार ने किया प्रदर्शन
झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज में इलाज में लापरवाही से नाबालिका की मौत


झाड़ग्राम में अस्पताल में नाबालिका की मौत पर रोष


झाड़ग्राम, 2 नवम्बर (हि.स.)।

झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोप को लेकर शनिवार शाम जमकर उत्तेजना फैल गई। मृतक किशोरी की पहचान भारती पटन (17) के रूप में हुई है, जो झारखंड के चाकुलिया के मोटाबांध गांव की निवासी थी।

परिवार का आरोप है कि शुक्रवार को वे अपनी बेटी को झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाने आए थे। लेकिन भर्ती के बाद से ही उसे उचित उपचार नहीं दिया गया, जिसके चलते किशोरी की मौत हो गई।

मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

सूचना पाकर झाड़ग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहूंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने स्थिति को शांत कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना के बाद से अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं, वहीं स्थानीय लोगों में भी अस्पताल की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता