73.2 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा
73.2 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा


हरिद्वार, 2 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक जय वर्धन शर्मा ने बताया कि खेलकूद विभाग, उत्तराखण्ड शासन के अंतर्गत जिला क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा-2025 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन रविवार को दो सत्रों में पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक एवं अपराह्न 02 बजे से अपराह्न 04 बजे तक एकल परीक्षा केन्द्र, परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया गया। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 367 अभ्यर्थियों में से प्रथम एवं द्वितीय सत्र की परीक्षा में 268 अभ्यर्थी उपस्थित्त तथा 99 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम एवं द्वितीय सत्र में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 73.02 है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला