गुरुनानक देव प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला
नगर कीर्तन निकालते हुए


हरिद्वार, 2 नवंबर (हि.स.)। गुरुनानक देव प्रकाशोत्सव पर भेल गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार की प्रबंधक कमेटी ने नगर कीर्तन आयोजित किया। जो कि शिवालिक नगर गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर भेल सेक्टर 3, 4, फाउंड्री गेट, सेक्टर 1 मस्जिद गली, शिव मूर्ति होते हुए सेक्टर दो गुरुद्वारे पहुंचा।

प्रधान सुदीप सिंह सलूजा ने बताया कि प्रतिवर्ष प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला जाता है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपनी हाजरी लगाते है। इसमें बैंड बाजे, घोड़े, गतका दल के साथ साथ श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की पालकी भी रहती है। जिसके आगे पांच प्यारे चलते हैं। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव धूमधाम से गुरुद्वारे में मनाया जाएगा।

इस अवसर पर सचिव बलदेव सिंह, बाबा पंडत, उज्जल सिंह सेठी, हरविंदर सिंह, निर्मल सिंह, अमरदीप सिंह, हरभजन सिंह, सुखदेव सिंह, सूबा सिंह ढिल्लो, सतविंदर सिंह, तरुण डूडेजा, गुरलीन मनचंदा, बलप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, नारायण आहूजा, सरबजीत सिंह, दीपक क्वात्रा, अजय अरोड़ा, अमरीक सिंह, अनिल विज, हरभजन सिंह, अमित कपूर, राहुल शर्मा, अरुण भल्ला आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला