Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अलीगढ़, 2 नवंबर (हि.स.)। आतंकवादी और बम होने की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह विक्रमशिला ट्रेन को रोकी गई। सूचना पाकर आरपीएफ-जीआरपी ने ट्रेन की सघन तलाशी ली। ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके 42 मिनट के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया।
आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम काे सुबह 5:20 बजे भागलपुर से आनंद विहार जा रही नॉनस्टॉप (12367) विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकवादी और बम होने की सूचना मिली। इसके बाद ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर सुबह 5:58 बजे रोका गया।
सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर, डॉग स्क्वायड व बमनिरोधक दस्ते की मदद से संयुक्त सघन चेकिंग की। इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, विस्फोटक आदि सामान नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। कई ट्रेनों की जांच की गई। दो दिनों पहले भी एक ट्रेन में बम की अफवाह ने परेशान किया था।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक