Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 02 नवम्बर (हि. स.)। उत्तर रेलवे के मैकेनिकल विभाग की ओर से रविवार को वाराणसी से खजुराहो के लिए नई वन्दे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तिथि की जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि आगामी सात नवंबर को 26422 एवं 26421 वन्दे भारत एक्सप्रेस का वाराणसी से खजुराहो के लिए संचालन आरंभ होगा।
इसी तिथि पर लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस और फिरोजपुर कैंट दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस के भी संचालन आरंभ होंगे। एक ही दिन तीन वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की शुरुआत होने से उत्तर रेलवे के इतिहास में एक और स्वर्णिम पन्ना जुड़ जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र