Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नालंदा, बिहारशरीफ 2 नवंबर (हि.स.)।नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में शनिवार कि रात्रि छापेमारी कर पुलिस ने तीन देशी कट्टा और 17 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और दो खोखा बरामद किया है। इस दौरान कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है,जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।
थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बडीहा गांव
में कुछ लोग अवैध हथियार छुपा कर रखे हुएहैं। सूचना के आधार पर सीएपीएफ बल के साथ पुलिस की टीम ने गांव में छापेमारी की जिसमें सबसे पहले मुन्ना भगत के घर की तलाशी लीगई, जहां दो नाबालिग लड़के सोए हुए थे।तलाशी के दौरान उनके कमरे से ब्लू रंग केडिब्बे में तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों नाबालिगों को नि रुद्ध कर कार्रवाई की गई।इसके बाद पुलिस ने मुन्ना भगत के घर के पीछे स्थित झोपड़ी की तलाशी ली। झोपड़ीका दरवाजा खुलवाने पर अंदर से स्वयं मुन्ना भगत (55 वर्ष) निकला । तलाशी के क्रम में झोपड़ी में रखे उजले प्लास्टि क के थैले से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया । इसके अलावा कपड़े केथैले से तीन जिंदा कारतूस और दो खोखामिले।आगे तलाशी के दौरान मुन्ना भगत के दूसरे घर के छज्जे पर रखे प्लास्टिक झोले से एक और देशी कट्टा बरामद हुआ। उसी क्रम मेंपुलिस को सूचना मिली कि गांव के ही लक्ष्मणकुमार और शत्रुध्न कुमार, पिता अशोक यादव,के पास भी अवैध हथियार रखे हुए हैं। दोनों भाइयों के घर की घेरा बंदी कर तलाशी लेने पर उनके सिरहा ने एक लोडेड देशी कट्टा , ब्लू रंगके थैले से नौ जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बडीहा गांव के मुन्ना भगत, लक्ष्मण कुमार ,शत्रुध्न कुमा र और दो नाबालिग शामिल हैं।सभी के खिलाफ नगरनौसा थाना कांड संख्या276/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा भेज दिया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मण कुमा र और शत्रुध्न कुमा र,दोनों सगे भाई हैं। इनके भाई रवि कुमार पर नगरनौसा के तत्काली न थानाध्यक्ष अवधेशकुमार की हत्या के दौरान गोली चलाने काआरोप पहले से है।छापेमारी दल में शामिल चंडी अंचल निरीक्षक सत्यम कुमार ने कहा कि चुनावी माहौल को देखते हुए अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे