Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नालंदा, बिहारशरीफ 2 नवंबर (हि.स.)।नालंदा जिले के बेन प्रखंड में शनिवार को मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में जनसुराजपार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर औरनालंदा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की प्रत्याशी पूनम सिन्हा के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। सड़क किनारे और छतों पर खड़ीभीड़ नेउत्साहपूर्वक दोनों नेताओं का स्वागत किया ।
इस दौरान प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील की कि वे जात-पात, धर्म और पार्टी की सीमाओं से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र और भविष्य के लिए सही उम्मीदवार का चयन करें। उन्हों ने कहा , “आपका भविष्य आपके ही हाथों में है। जिसे आप चाहेंगे, वही जीतकर जाएगा और वही आने वाले समय में आपके जीवन में बदलाव लाएगा ।”उन्हों ने कहा कि जनसुराज पार्टी का लक्ष्य राजनीति में पारदर्शिता लाना और जनता को निर्णय प्रक्रिया में भागीदार बनाना है।
प्रशांत किशोर ने लोगों से आग्रह किया कि वे बिहार को नई दिशा देने के लिए ईमानदार औरयोग्य उम्मीदवारों का समर्थन करें।रोड शो के दौरान क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में लो ग पहुंचे। जगह-जगह पुष्पवर्षा , नारेबाज़ी और तालियों से स्वागत किया गया। पूरे का र्यक्रम में जनसुराज समर्थकों का उत्साह का माहौल था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे