अवैध गौकशी में तीन कसाई गिरफ्तार, 80 किलो मांस बरामद
अवैध गौकशी में तीन कसाई गिरफ्तार, 80 किलो मांस बरामद


कछार (असम), 02 नवंबर (हि.स.)। कछार पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर रविवार सुबह खिलो, बेरेंगा पार्ट-III में अवैध गौकशी के खिलाफ छापा मारकर तीन कसाइयों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार व्यक्तियों में राहुल हुसैन लश्कर (31), फैजुल अहमद मजूमदार (47) तथा अब्दुल करीम लश्कर उर्फ बापिन (38) शामिल हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 80 किलो संदिग्ध गोमांस, एक दाओ (चाकू), एक गाय का सिर और गाय की खाल बरामद की। तीनों के खिलाफ पशु संरक्षण अधिनियम एवं संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश