श्री काशी विश्वनाथ धाम भक्ति और विकास का उत्साह, सुविधाओं का व्यापक विस्तार: डॉ दिलीप अग्निहोत्री
डॉ दिलीप अग्निहोत्री


वाराणसी, 2 नवंबर (हि.स.)। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने रविवार को कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण से श्रद्धालुओं के सुविधाओं का व्यापक विस्तार हुआ है। धाम में तीर्थाटन के नए कीर्तिमान कायम हो रहे है।

शहर में आए राज्य सूचना आयुक्त ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई। मंदिर में बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद मंदिर के प्रशासनिक भवन में धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन राज्य के विकास का एक प्रमुख तत्व बन गया है। काशी के साथ ही अयोध्या, मथुरा,

चित्रकूट, नैमिषारण्य, विंध्याचल समेत अन्य देवीधामों में आस्था के साथ विकास परिलक्षित है।

बताते चलें कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद से अब तक लगभग 27 करोड़ श्रद्धालु काशी आ चुके हैं। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिल रहा है। श्री विश्वनाथ मंदिर संकरी गलियों से मुक्त हुआ। इसे पुरातन धार्मिक स्वरूप प्रदान किया गया है। श्री काशी विश्वनाथ धाम से मां गंगा भी एकाकार हो गई है। श्री विश्वनाथ धाम से मां गंगा और गंगा तट से मंदिर का स्वर्ण शिखर स्पष्ट देता है। काशी में अब भक्ति के साथ साथ विकास भी है। बीते वर्षों में काशी में 51 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। इनमें से 34 हजार करोड़ रुपयेकी परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका हैं। 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी