Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 2 नवंबर (हि.स.)। विंध्याचल धाम में शनिवार रात मां विंध्यवासिनी दीपदान महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण दीपों की उज्ज्वल रोशनी से ऐसा आलोकित हुआ कि मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। हर कोना जलते दीपों से जगमगा उठा और पूरी विंध्यधाम नगरी आस्था, भक्ति और सौंदर्य का संगम बन गई।
पूरे मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया, फूलों की झालरों और दीपमालाओं से सुसज्जित विंध्याचल का दृश्य श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत अनुभव रहा। दीपों की लहरों के बीच मां विंध्यवासिनी का दरबार सितारों की भांति झिलमिलाता रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार रहे। वहीं विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, एसपी सिटी नितेश सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में भारत की गौरांगी गौरी (रूपम पांडे) ने अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनके सुरों से पूरा धाम जय मां विंध्यवासिनी के जयघोष से गूंज उठा।
महोत्सव के मुख्य व्यवस्थापक एवं संयोजक प्रधान पुजारी श्री शेखर शरण उपाध्याय रहे, जबकि कार्यक्रम अध्यक्ष प्रभु सिंह (धनबाद) और प्रमोद कुमार (हैदराबाद) ने आयोजन में विशेष सहयोग किया।
भारी भीड़ के बावजूद व्यवस्था सुचारु रही। दीपों की लौ और भक्ति संगीत की मधुर ध्वनियों से विंध्याचल धाम देर रात तक देवीमय वातावरण में डूबा रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा