जगदलपुर : संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पांडे के विरूद्ध शिक्षकों की आक्रोश रैली सात नवंबर को
संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पांडे के विरूद्ध शिक्षकों की आक्रोश रैली 7 नवंबर को


जगदलपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। बस्तर संभाग के शिक्षक संगठनों ने संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पाण्डेय काे नहीं हटाये जाने पर जंगी प्रदर्शन का ऐलान करते हुए 3 नवंबर से बस्तर संभाग के समस्त सातों जिलों तथा सभी विकासखंडों के शिक्षक विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। 7 नवंबर को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में संभाग भर के शिक्षकों की आक्रोश रैली संयुक्त संचालक शिक्षा के विरुद्ध निकाली जाएगी और मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम स्मरण ज्ञापन सौंपा जाएगा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे