Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 02 नवंबर (हि.स.)। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जूनियर लड़के और लड़कियों का जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा रविवार को पडल ग्राउंड मंडी में ट्रायल आयोजित किया गया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने बताया कि ट्रायल एसोसिएशन के प्रधान श्याम लाल ठाकुर और अध्यक्ष टेक चंद शर्मा की देखरेख में लिए गए। इससे पहले 26 अक्टूबर को भी ट्रायल रखा गया था, लेकिन कई खिलाड़ी स्कूली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और इंटर यूनिवर्सिटी कार्यक्रमों में व्यस्त थे, इसलिए उनके लिए पुनः ट्रायल रविवार को आयोजित किया गया।
जूनियर वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 13 से 15 नवंबर तक जिला मंडी के राजगढ़ में करवाई जाएगी, जबकि सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता सात नवंबर से शिमला जुब्बल में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। जूनियर वर्ग के चयनित खिलाड़ियों का पांच दिन का कैंप भी 9 नवंबर से राजगढ़ में लगाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा