Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर बलरामपुर जिले में आज (रविवार 2 अक्टूबर ) से तीन दिवसीय राज्योत्सव महोत्सव का भव्य आयोजन शुरू हो रहा है। जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित इस राज्योत्सव का उद्घाटन सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, आदिम जाति एवं जनजाति विकास, कृषि विकास एवं पशुपालन मंत्री रामविचार नेताम, विधायक उद्देश्वरी पैकरा, शकुंतला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव, जनपद पंचायत बलरामपुर अध्यक्ष सुमित्रा चेरवा तथा नगर पालिका अध्यक्ष लोधीराम एक्का उपस्थित रहेंगे।
राज्योत्सव की शुरुआत आज संध्याकालीन सांस्कृतिक प्रस्तुति से होगी। रायपुर से आमंत्रित यूथ बैंड अपनी शानदार प्रस्तुति से उद्घाटन समारोह को संगीतमय बनाएगा। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों के लोकनृत्य, गीत और पारंपरिक कार्यक्रम भी दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेंगे।
तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन 3 नवम्बर को छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा लोकनृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी। प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक सुमित निगम विशेष प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा दिनभर लेख प्रतियोगिता और लोककला प्रदर्शन का आयोजन होगा।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 4 नवम्बर को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ विशेष संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रख्यात गायक संदीप शर्मा और अनूप बघेल अपनी आकर्षक लाइव प्रस्तुति देंगे।
तीन दिनों तक चलने वाला यह राज्योत्सव महोत्सव छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और लोककला का अद्भुत संगम बनेगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस उत्सव में शामिल होकर रजत जयंती वर्ष के इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय