सिरसा: पुलिस ने 22 किलो चूरापोस्त समेत तस्कर पकड़ा
22 किलो चूरापोस्त के साथ पकड़ा गया तस्कर।


सिरसा, 2 नवंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के उपमंडल डबवाली क्षेत्र से एक तस्कर को 22 किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी डबवाली राजपाल ने रविवार काे बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान लखविंद्र सिंह उर्फ काका निवासी देसूजोधा, जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एएसआई प्रीतम सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबिर से मिली सूचना पर गांव देसूजोधा में एक घर में छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने घर में मौजूद एक व्यक्ति को काबू कर लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम लखविंद्र सिंह बताया।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डबवाली कपिल अहलावत के समक्ष घर की तलाशी ली गई तो 22 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपीे आरोपी लखविंद्र सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा पुलिस ने एक युवक को हेरोइन सहित डबवाली शहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक कुमार उर्फ भल्ला पुत्र कमल कुमार निवासी डबवाली के रूप में हुई है। एएनसी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि वे स्वयं अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दारान रेलवे फाटक रामलीला पार्क मंडी डबवाली के पास नाकाबंदी के दौरान एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से आठ ग्राम 360 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma