श्रुतिका रानी एनएसएस पीआरडी कैंप के लिए चयनित, ग्वालियर में लेंगी 10 दिवसीय प्रशिक्षण
श्रुतिका रानी एनएसएस पीआरडी  कैंप के लिए चयनित, ग्वालियर में लेंगी 10 दिवसीय प्रशिक्षण


खूंटी, 2 नवंबर (हि.स.)। तोरपा प्रखंड की प्रतिभाशाली छात्रा श्रुतिका रानी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत चयनित होकर पूर्व गणतंत्र दिवस (पीआरडी) परेड के 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने ग्वालियर, मध्य प्रदेश के लिए रविवार को रवाना हो गई।

श्रुतिका का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर किया गया, जिसमें रांची विश्वविद्यालय से मात्र दो विद्यार्थियों को अवसर मिला है, जिनमें श्रुतिका भी शामिल है।

ग्वालियर में यह प्रशिक्षण पांच से 15 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें छह राज्यों के प्रतिभागी भाग लेंगे। सफल प्रतिभागी आगामी 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से सम्मानित किए जाएंगे। श्रुतिका पिछले वर्ष भी चयनित हुई थीं, लेकिन किसी कारणवश कैंप में शामिल नहीं हो पाई थी। कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर चुकी श्रुतिका राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। साथ ही, झारखंड सरकार की विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं के तहत स्कूलों में कराटे प्रशिक्षक के रूप में भी अपनी सेवा दे रही है।

उसके चयन से परिवार, गुरुजन और कॉलेज की शिक्षिक अत्यंत उत्साहित हैं। श्रुतिका रविवार को पटना के लिए रवाना हुई। वहां से झारखंड–बिहार टीम के साथ ग्वालियर प्रस्थान करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा