Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 02 नवम्बर(हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत परमान सभागार में सप्लीमेंट्री वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। यह प्रक्रिया जिले में नियुक्त सभी प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सामान्य प्रेक्षक नरपतगंज की नेहा मार्व्या,रानीगंज के विजय दयाराम के,फारबिसगंज के वी कलैयारासी,अररिया के संजीव सिंह,जोकीहाट की एस मलारविझी,सिकटी के इन्द्रमणि त्रिपाठी के अलावा सभी विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
रैण्डमाईजेशन की यह प्रक्रिया एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से की गई। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित प्रेक्षकों ने संपूर्ण प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन की तैयारियों की सराहना की।
सप्लीमेंट्री वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन उपरांत चुनाव प्रेक्षको द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सीसीटीवी कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कंट्रोल रूम में स्थापित मॉनिटरिंग सिस्टम निगरानी की प्रक्रिया का विस्तार से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षको ने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान से पूर्व एवं मतदान दिवस पर सभी कैमरों की तकनीकी जांच सुनिश्चित कर ली जाये, ताकि सीसीटीवी के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग से मतदान दिवस की प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर