Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 2 नवंबर (हि.स.)। सिरसा के एसपी दीपक सहारण ने रविवार को डॉक्टरों के साथ बैठक की और कहा कि सिरसा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में अहम योगदान दें, ताकि एक सभ्य समाज की संरचना की जा सके।
उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर चिंता का विषय है, इसलिए हम सबको एक साथ मिलकर इस लड़ाई से लडऩा होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे से पीडि़त युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए आपका सहयोग अति आवश्यक है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने सिरसा के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे ओपीडी पर्चियों, लैब रिपोर्टों और दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन पर अपने हस्ताक्षर, नाम, पदनाम और पंजीकृत संख्या अवश्य अंकित करें। इसके अलावा प्रिस्क्रिप्शन स्लिप पर दवाइयां लिखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की मरीज को दवाई कितने दिन लेनी है, इसके लिए तिथि लिखे ताकि कोई व्यक्ति दवाइयां का आदि होकर लंबे समय तक दवाई न खरीदें। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर संचालकों से भी आह्वान किया गया है की वे पुरानी प्रिस्क्रिप्शन पर दवाइयां ने दें । उन्होने कहा कि डी एडिशन सेंट्रो पर ईलाज के लिए आने वाले युवाओं के साथ शालीनता से पेश आए तथा उन्हें नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि इस तरह हम अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जीवन में छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से ही हमारी मेहनत रंग लाएगी और एक नशा मुक्त समाज बनाने में हम कामयाब होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma