Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 2 नवंबर (हि.स.)। जींद में ऑस्कर अस्पताल के संचालक तथा कांग्रेस कमेटी के सदस्य को विदेशी नंबर से वॉयस कॉल कर जान से मारने की धमकी देते हुए पांच करोड़ रुपये की चौथ मांगी है। अस्पताल संचालक द्वारा मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चौथ मांगने सहित विीिान्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल को तैनात कर कर दिया गया है।
गांव लखमीरवाला निवासी अशोक मलिक ने सिविल लाइन था पुलिस को दी शिकायत में बताया वह आस्कर अस्पताल तथा कैथल में जनता अस्पताल के संचालक तथा कांगेेस पार्टी में बतौर हरियाण कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं। वह अपने आस्कर अस्पताल के कार्यालय में मौजूद थे। तभी उनके पास मोबाइल पर विदेशी नंबर से वॉयस कॉल आई और पांच करोड़ रुपये चौथ मांगी। चौथ राशि न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर उन्होंने मामले की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अशोक मलिक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रविवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि शिकायत पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए चौथ मांगने, धमकी देने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा