फतेहाबाद : नशा तस्करों के विरूद्ध पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
रतिया। नशा के सौदागरों की धरपकड़ को लेकर सर्च अभियान चलाते पुलिस टीम।


फतेहाबाद, 2 नवंबर (हि.स.)। ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत रतिया पुलिस ने एक बार फिर नशे के सौदागरों पर बड़ा प्रहार किया है। डीएसपी रतिया नर सिंह के नेतृत्व में रविवार तडक़े पुलिस ने शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वान डॉग स्क्वाड, स्वेत टीम और कमांडो दस्ते के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। सुबह से ही पुलिस का पूरा अमला सक्रिय नजर आया। मुख्य चौक, बस स्टैंड, बाईपास सहित संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने संदिग्ध वाहनों, राहगीरों और ठिकानों की गहन तलाशी ली। डॉग जैक और रैम्बो की पैनी सूंघ और कमांडो दस्ते की त्वरित कार्रवाई से नशा तस्करों में हडक़ंप मच गया। कई जगहों पर पुलिस की कड़ी चेकिंग से लोगों में जागरूकता और सुरक्षा का संदेश गया। एसपी सिद्धांत जैन आईपीएस ने अभियान की निगरानी करते हुए कहा कि नशा तस्करों और नशे के सौदागरों के लिए अब फतेहाबाद जिले में कोई जगह नहीं बची है। ऐसे अपराधियों के लिए केवल एक ही ठिकाना है,जेल की सलाखें। हमारा लक्ष्य है समाज को नशे की जकड़ से मुक्त कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित बनाना। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत पुलिस द्वारा लगातार नशा-विरोधी मुहिम, जन-जागरूकता अभियान और गुप्त सूचना नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। जैन ने बताया कि पुलिस की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर नशा कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि किसी को नशे के कारोबार या सेवन से जुड़ी कोई भी सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा