पानीपत:सड़क हादसे में एक युवक की मौत दो घायल
सड़क हादसे में हुई मौत के बाद सिविल अस्पताल में मौजूद परिजन


पानीपत, 2 नवंबर (हि.स.)। पानीपत में शनिवार की रात को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त तीनो युवक बाइक पर सवार होकर सोनीपत से शादी समारोह से लौटकर गांव बबैल जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि रात एक बजे जब बाइक गांव नांगल खेड़ी मोड़ के पास पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। बाइक पर पीछे बैठा युवक वाहन के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही माैत हाे गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर 29 थाना प्रभारी अनिल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल युवकों को पुलिस ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जबकि बाइक चालक सोनू और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए है।

थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सड़क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि हादसे में शामिल वाहन की पहचान की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा