Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 2 नवंबर (हि.स.)। पानीपत के सिविल अस्पताल के शवगृह में प्रशासन की लापरवाही के कारण स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। यहां कुल 16 डीप फ्रीजर लगे हैं, लेकिन इनमें से सात लंबे समय से खराब पड़े हैं। इससे शवों को सुरक्षित रखने में भारी परेशानी हो रही है तथा पोस्टमार्टम प्रक्रिया में देरी के कारण परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।शवगृह के कर्मचारियों ने बताया कि सिविल अस्पताल के शवगृह में कुल 16 डीप फ्रीजर लगे हुए हैं। जिनमें से करीब 7 फ्रीजर लंबे समय से खराब पड़े हैं। जिससे कई बार मजबूरी में शवों को अस्थायी रूप से सामान्य तापमान पर रखना पड़ता है। इससे शवों के सड़ने की संभावना बढ़ जाती है जो परिजनों और अस्पताल प्रशासन दोनों के लिए परेशानी का कारण बनती है। शवगृह के कर्मचारियों ने बताया कि विभाग को लगातार इस समस्या से अवगत कराया जा रहा है। लेकिन अस्पताल प्रशासन है कि सुनता ही नहीं। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय मलिक ने बताया कि डीप फ्रीजर सही कराने के लिए पत्र लिखा है। जल्द ही इनको सही कराया जाएगा। जिससे किसी को भी किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा