Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 2 नवंबर (हि.स.)। ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय एवं राज्य खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी है।
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि ई-केवाईसी प्रक्रिया वर्तमान में 11,827 उचित मूल्य दुकानों , 314 ब्लॉक कार्यालयों और 64 शहरी स्थानीय निकाय कार्यालयों में संचालित राशन कार्ड प्रबंधन केंद्रों के माध्यम से की जा रही है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है, उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जाएगा। ऐसे लाभार्थियों को नियमित रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उनका निर्धारित खाद्यान्न मिलता रहेगा।
जो लाभार्थी किसी कारणवश अब तक ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं, वे अपने निकटतम उचित मूल्य दुकान या राशन कार्ड प्रबंधन केंद्र जाकर आधार से जुड़ी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
सरकार ने कहा कि यह निर्णय पारदर्शिता बढ़ाने, डुप्लिकेट लाभार्थियों को हटाने और सब्सिडी वाले खाद्यान्न वितरण की सटीकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों के अधिकार और हित सुरक्षित रह सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो