Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने घोषणा की है कि नजमुल हुसैन शांतो 2025-2027 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र खत्म होने तक बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। शान्तो इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान थे, लेकिन जून में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, अब बीसीबी ने दोबारा उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंप दी है।
बीसीबी अध्यक्ष मोहम्मद अमीनुल इस्लाम ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय 27 वर्षीय बल्लेबाज के नेतृत्व और बांग्लादेश के लाल गेंद क्रिकेट के प्रति उनके दृष्टिकोण में बोर्ड के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि शान्तो ने टेस्ट क्रिकेट में धैर्य, प्रतिबद्धता और गहरी समझ दिखाई है। उनके नेतृत्व में हमने टीम के प्रदर्शन में विकास, विश्वास और निरंतरता देखी है। बोर्ड का मानना है कि इस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में आगे बढ़ने के साथ नेतृत्व में निरंतरता महत्वपूर्ण होगी।
नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा, मुझे बांग्लादेश टेस्ट टीम को लीड करते रहने पर सच में बहुत गर्व महसूस हो रहा है और मैं बोर्ड का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी कप्तानी पर भरोसा किया है। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अपने देश की कप्तानी करना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा गर्व है और मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे निभाने के लिए मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा। इतनी प्रतिभा और क्षमता वाली टीम का नेतृत्व करना खुशी की बात है और मुझे विश्वास है कि हमारा आने वाला सीजन बहुत रोमांचक और अच्छा होगा। हम इस महीने के आखिर में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, जो बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के लिए एक व्यस्त और महत्वपूर्ण समय की शुरुआत है।
शान्तो ने पहली बार 2023 में टेस्ट कप्तानी संभाली थी। उन्होंने अब तक 14 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश का नेतृत्व किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह