Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 2 नवंबर (हि.स.)। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान 60वें जन्मदिन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
ममता बनर्जी ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 12:00 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा, “मेरे भाई शाहरुख खान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! भारतीय सिनेमा को अपनी प्रतिभा और करिश्मे से इसी तरह समृद्ध करते रहिए। ”
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी किंग खान को अपना भाई मानती हैं।दोनो के करीबी रिश्ते की मिसाल इससे पहले भी देखने को मिली है। जुलाई में अभिनेता को फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान मांसपेशियों में चोट लगने की खबर पर उन्होंने चिंता जताते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी। चोट के बाद शाहरुख खान को उपचार के लिए अमेरिका ले जाया गया था, जहां वे करीब एक महीने के लिए शूटिंग से दूर रहे।
शाहरुख खान का कोलकाता से जुड़ाव किसी से छुपा नहीं है। वे इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं, जिसका होम ग्राउंड वही शहर है जिसकी बागडोर ममता बनर्जी संभालती हैं।
इस वर्ष बॉलीवुड के तीनों दिग्गज ‘खानों’ में से शाहरुख दूसरे हैं जो 60 वर्ष के हुए हैं। आमिर खान ने मार्च में अपना 60वां जन्मदिन मनाया था, जबकि सलमान खान दिसंबर में इस उम्र में कदम रखेंगे।
शाहरुख खान पिछली बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे और जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर