Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

संभल, 2 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में हजरतनगर गढ़ी थाना अंर्तगत कस्बा सिरसी में ट्यूशन फीस न दे पाने पर एक युवक के साथ पिटाई का मामला सामने आया है। इस आराेप में मदरसा संचालकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पिटाई से घायल युवक काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिरसी के रहने वाले मोहम्मद फहीम ने बताया कि उसके पड़ोस में कुछ लोगों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए मदरसा खोला है। फहीम का आरोप है कि मदरसा संचालक उससे ट्यूशन फीस के नाम पर रुपये की मांग करते थे। रविवार को जब फहीम ने पैसे देने से इनकार किया तो मदरसा संचालक और परिजनों ने उस पर हमला कर दिया। फहीम का कहना है कि रजाउल, रियाजुल, नाजिर हुसैन और मुनाजिर सहित कई लोगाें ने घर के बाहर आकर उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपिताें के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। जांच के आधार पर आराेपिताें के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar