Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंदिर परिसर में लगे ऑटोमेटिक चेंजर में आई खराबी, रविवार दोपहर 12 बजे बहाल हुई बिजली आपूर्ति
मीरजापुर, 2 नवंबर (हि.स.)। देवउठनी एकादशी की पावन तिथि पर मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में शनिवार रात तकनीकी खराबी के कारण 14 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली कटने से मंदिर परिसर और गर्भगृह में अंधेरा छा गया। ऐसे में श्रद्धालुओं को मोबाइल की रोशनी के सहारे दर्शन-पूजन करना पड़ा। मरम्मत कार्य के बाद रविवार दोपहर 12 बजे से बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
शनिवार रात करीब 9 बजे मंदिर की बिजली अचानक चली गई। उस समय मंदिर में देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था, जिससे तत्काल ध्यान नहीं गया। जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ, पूरा मंदिर परिसर अंधेरे में डूब गया। रात की बड़ी आरती के दौरान भी श्रद्धालु मोबाइल की लाइट जलाकर दर्शन करते रहे। भक्तों ने बताया कि इतने वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ, जब मां के दरबार में इतने लंबे समय तक अंधेरा रहा। मंदिर में बिजली ठप होने की सूचना मिलते ही श्री विंध्य पंडा समाज मंत्री भानु पाठक ने बिजली विभाग और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया।
बिजली विभाग के जेई विनय कुमार वैश्य ने बताया कि पावर हाउस से बिजली की सप्लाई सुचारू थी, लेकिन मंदिर परिसर में लगे ऑटोमेटिक चेंजर की तकनीकी खराबी के कारण बिजली गर्भगृह तक नहीं पहुंच पा रही थी। मरम्मत कार्य के बाद रविवार दोपहर 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा