Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 2 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बक्सर जिले के डुमरांव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान कथित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। तिवारी ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने गाड़ियों पर डंडे बरसाए, गाली-गलौज की और राजद का झंडा लगाने की कोशिश की।
भाजपा सांसद ने इसे 'लोकतंत्र पर सीधा प्रहार' बताते हुए चुनाव आयोग और प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बक्सर जिले में तनाव बढ़ गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं।
यह घटना डुमरांव अरियाव ब्रह्म बाबा स्थान के पास शनिवार शाम घटी, जहां मनोज तिवारी राजग उम्मीदवार राहुल सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। शुरुआत में कुछ लोग नारेबाजी करने लगे, फिर हूटिंग हुई।
मनोज ने कहा, राजद के नारे लगाते हुए कुछ लोगों ने हमारे वाहन पर राजद का झंडा लगाने की कोशिश की। जब हमने विरोध किया, तो उन्होंने काफिले को घेर लिया, डंडों से हमला किया और शीशे तोड़ने की कोशिश की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि चालकों (ड्राइवरों) को गाड़ियां तेजी से निकालनी पड़ीं। हमने सोचा कि कहीं मोकामा जैसी घटना न हो जाए।
उन्होंने कहा, यह खुला अपराध है। महागठबंधन चुनावी हिंसा का माहौल बना रहा है, ताकि लोगों में भय फैले। अगर ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई न हुई, तो निष्पक्ष चुनाव असंभव हो जाएगा।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने वीडियो फुटेज और स्थानीय गवाहों के आधार पर दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने राजद पर भय का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह व्यवहार चुनाव के दौरान अस्वीकार्य है। चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
राजद ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह भाजपा की 'नांकीयता' है। मनोज तिवारी खुद विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं।
इन सबके बीच बक्सर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि शिकायत मिलने पर प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। पुलिस वीडियो विश्लेषण कर रही है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा दलों की तैनाती कर दी गई है।
राजद ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह भाजपा की 'नांकीयता' है। मनोज तिवारी खुद विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं।------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी