बाइक पेड़ से टकराई ,युवक और युवती की मौत
Accident


लातेहार, 2 नवंबर (हि.स.)।जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्हेपाट गांव के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार युवक और युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पूनम कुमारी (18) ग्राम लावागड़ा, थाना हेरहंज तथा अनुज उरांव (20) ग्राम डहु, थाना टंडवा के रूप में हुई है ।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बालू ग्राम में लगे जतरा मेला को देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे । इसी दौरान ओल्हेपाट गांव के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई । टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के साथ बाइक पर सवार युवक और युवती काफी दूर जा गिरे। इधर स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया ,परंतु जांच के बाद चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय सिद्धार्थ ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर युवती के परिजनों ने बताया कि युवती शनिवार से ही अपने घर से निकली हुई थी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार