दुनिया भर से 1500 धावकों के साथ कश्मीर मैराथन 2.0 आयोजित
कश्मीर मैराथन 2025


श्रीनगर, 02 नवंबर (हि.स.)। कश्मीर मैराथन 2025 के दूसरे संस्करण को रविवार को श्रीनगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें धीरज और एकता के जीवंत प्रदर्शन में भारत और विदेश के एथलीटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ आज सुबह 6 बजे पोलो व्यू, श्रीनगर से शुरू की गई जबकि मैराथन का आयोजन जम्मू-कश्मीर खेल परिषद् के सहयोग से पर्यटन विभाग कश्मीर द्वारा किया गया ।

जानकारी के अनुसार मैराथन में जर्मनी, डेनमार्क, अमेरिका, इथियोपिया, केन्या, जापान और श्रीलंका सहित 27 राज्यों और 11 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 1,500 से अधिक धावकों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने शीर्ष नागरिक और पुलिस अधिकारियों, वरिष्ठ नौकरशाहों और कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया जो सुंदर बुलेवार्ड रोड के साथ अपना कोर्स शुरू करने पर धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों और स्थानीय लोगों के साथ शामिल हुए।

इससे पहले शनिवार को कश्मीर के पर्यटन निदेशक राजा याकूब ने कहा कि मैराथन जम्मू-कश्मीर की अटूट भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना के बाद यह घाटी का सबसे बड़ा आयोजन है। आतंकवाद कश्मीर के आगे बढ़ने के संकल्प को नहीं तोड़ सकता। इस मैराथन के माध्यम से हम दुनिया को शांति और सकारात्मकता का एक मजबूत संदेश भेज रहे हैं।

मैराथन में 42 किमी (पूर्ण मैराथन) और 21 किमी (हाफ मैराथन) श्रेणियां शामिल थीं जिसमें विजेताओं के लिए कुल पुरस्कार राशि 25 लाख रुपये थी।

डल झील और ज़बरवान रेंज का चक्कर लगाने वाला यह मार्ग देश के सबसे खूबसूरत ट्रैकों में से है जिससे प्रतिभागी घाटी की प्राकृतिक सुंदरता से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। विदेशी एथलीटों ने इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत मैराथन मार्गों में से एक कहा। ओलंपिक स्तर के धावक थेरसिया ने बताया कि झील के किनारे दौड़ना जादुई लगता है। लोग गर्मजोशी से भरे हैं माहौल शांतिपूर्ण है और ऊर्जा वास्तव में प्रेरणादायक हैl

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह