Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 02 नवंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार काे बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले कार्तिक मेले के लिए गंगा घाट वाले रेलवे स्टेशनों पर 12 ट्रेनों का ठहराव होगा। 3 से 6 नवंबर तक यह ट्रेनें 2 मिनट के लिए मुरादाबाद रेल मंडल के 6 स्टेशनों पर रुकेंगी। गढ़मुक्तेश्वर, कांकाठेर, बालावाली, राजघाट, हरिद्वार, ऋषिकेश स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
जीआरपी ने मेले के लिहाज से कांकाठेर स्टेशन पर अस्थायी चौकी बनाई है। यहां अतिरिक्त पुलिस बल के तौर पर 40 जवानों की तैनाती की गई है। रविवार को सीओ जीआरपी अनिल वर्मा ने कांकाठेर व गढ़मुक्तेश्वर स्टेशनों का जायजा भी लिया। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मेले के दौरान गढ़मुक्तेश्वर ब्रिज रेलवे स्टेशन पूरी तरह बंद रहेगा। यात्रियों का आवागमन गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन से होगा। गंगा घाट वाले स्टेशनों से गुजरने के दौरान सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों की गति धीमी रखी जाएगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार, मुरादाबाद से गाजियाबाद, हरिद्वार से दिल्ली और हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर के बीच स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। इसके अलावा 14205 अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस, 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस, 15059 लालकुआं-आनंदविहार एक्सप्रेस, 14311 आला हजरत एक्सप्रेस, 14321 आला हजरत एक्सप्रेस, 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15909 अवध असम एक्सप्रेस, 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, 14011 राधिकापुर-आनंदविहार एक्सप्रेस, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस गढ़मुक्तेश्वर व कांकाठेर स्टेशन पर रुकेंगी।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल