सीयू के प्रो. मनोज कुमार सक्सेना प्रतिष्ठित शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित
सीयू के शिक्षक को सम्मानित करते हुए डॉ मुरली मनोहर जोशी।


धर्मशाला, 02 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलानुशासक और शिक्षा संकाय के पूर्व अधिष्ठाता और अध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार सक्सेना को प्रतिष्ठित प्रथम पद्म विभूषण डॉ. मुरली मनोहर जोशी शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार पद्म विभूषण डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक्स के 8वें वार्षिक सम्मेलन में स्वयं प्रदान किया। प्रौद्योगिकी और शिक्षण-अधिगम : चुनौतियां और अवसर विषय पर आयोजित यह कार्यक्रम बीते 31 अक्टूबर को ली मेरिडियन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में देश भर के 150 से ज़्यादा प्रख्यात शिक्षाविद, शोधकर्ता और नीति विशेषज्ञ शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म विभूषण डॉ. मुरली मनोहर जोशी रहे ।

उच्च शिक्षा में शिक्षण, अनुसंधान और अकादमिक नेतृत्व में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रो. मनोज कुमार सक्सेना का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया। नवीन शिक्षण पद्धतियों को आगे बढ़ाने, विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने और शिक्षा में प्रौद्योगिकी के एकीकरण के प्रति उनके अटूट समर्पण ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई। वे यूजीसी और एनसीटीई सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की समितियों के सदस्य भी हैं।

उधर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति सत प्रकाश बंसल ने प्रो. सक्सेना को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय समुदाय के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है कि प्रो. सक्सेना को ऐसा प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया