Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 02 नवंबर (हि.स.)।कांगड़ा जिला के बैजनाथ पुलिस थाना के अंतर्गत बीते 28 अक्टूबर को युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में उसी गांव के एक अन्य युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की बजह आरोपी की पत्नी के साथ मृतक युवक के अवैध संबंध रहे हैं।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि बैजनाथ पुलिस थाना के तहत बीते 28 अक्टूबर को राजिन्द्रनगर (छेक) से रूपेहड़ गांव की ओर जाने वाले लिंक रोड के पास रवि कुमार पुत्र स्व. भीम सेन, निवासी राजिन्द्रनगर (छेक), तहसील व थाना बैजनाथ, जिला कांगड़ा, आयु 43 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था।
इस संबंध में मृतक के भाई शशि कुमार पुत्र स्व. भीम सेन, निवासी राजिन्द्रा नगर (छेक), तहसील बैजनाथ, जिला कांगड़ा के बयान पर पुलिस थाना बैजनाथ में एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की जांच के तहत फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं फोरैन्सिक जांच की गई तथा मौके से आवश्यक भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गए। मृतक का पोस्टमार्टम डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में करवाया गया।
जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक रवि कुमार के विनोद कुमार उर्फ नीतू पुत्र जगदीश सिंह, निवासी राजिन्द्रा नगर (छेक), तहसील बैजनाथ, जिला कांगड़ा, आयु 44 वर्ष की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग थे। इस कारण से दोनों के बीच पूर्व से ही मनमुटाव चल रहा था।
28 अक्टूबर की सायं आरोपी विनोद कुमार ने मृतक रवि कुमार पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया।
जांच के दौरान एकत्रित साक्ष्यों, मोबाइल डेटा विश्लेषण, एवं प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी की संलिप्तता पुख्ता पाई गई। बाद में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद कुमार उर्फ नीतू को बीते दिन ही गिरफ्तार कर लिया तथा उसे रविवार को माननीय न्यायधीश के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया