Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




बोकारो, 2 नवंबर (हि.स.)। चिरा चास थाना पुलिस, झारखंड एटीएस और बिहार मद्य निषेध इकाई की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय अवैध शराब निर्माण गिरोह का खुलासा किया गया है।
चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि
गुप्त सूचना के आधार पर नन्दुआ स्थान स्थित गोपाल सिंह के मकान में छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो अवैध विदेशी शराब निर्माण और पैकिंग का काम कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपितों में सौरभ कुमार सिंह, शिवजी गुप्ता, गणेश गोराई, रितेश कुमार सिंह, उत्तम गोराई, संजीव कुमार, रोहित कुमार, बजरंग स्वर्णकार, विकास कुमार, सन्नी कुमार और चंदन कुमार सिंह शामिल है। इनके पास से 21 कार्टून आइकॉनिक वाइट और 16 कार्टून इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब (कुल 1563 लीटर), लगभग 360 लीटर स्प्रिट, शराब निर्माण में प्रयुक्त मशीनें, बोतल, ढक्कन, स्टिकर, 10 चारपहिया वाहन, तीन मोटरसाइकिल और नौ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
जब्त शराब की कुल कीमत करीब 17 लाख रुपये आंकी गई है।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से कागजात मांगे, परंतु वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि गिरोह का सरगना गोपाल सिंह (पिता स्व. रामबदन सिंह, पता जोड़ामंदिर, थाना चास) है, जो झारखंड और बिहार में अवैध शराब की आपूर्ति करता है।
गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी उत्पाद अधिनियम एवं पॉक्सो से संबंधित मामले दर्ज हैं।
छापेमारी टीम में थाना प्रभारी चन्दन कुमार दुबे, राजकपुर सेठ, आनंद प्रकाश लकड़ा, रंजन मिश्रा, एवं झारखंड एटीएस तथा बिहार मद्य निषेध इकाई के जवान शामिल थे।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार