Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद, 2 नवंबर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान 2 नवंबर 1990 की हृदयविदारक घटना में शहीद हुए समस्त वीर कारसेवकों को रविवार काे विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर एसडीएम रजनीकांत, विभाग संयोजक अभिषेक, जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा, जिला संयोजक सुदीप, सह संयोजक रोहन, जिलाध्यक्ष मुकेश, जिला गोरक्षा प्रमुख योगेंद्र, जिला मिलन केंद्र प्रमुख सरवन, जिला बलोपासना प्रमुख अनुज, जिला उपाध्यक्ष शिवकांत, नगर मंत्री विनोद, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र, नगर मंत्री चंदन, नगर सह संयोजक चंदन, आर्यनज, जिला कार्याध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, नगर उपाध्यक्ष योगेश खुशबू यादव, जिला सहसंयोजक दुर्गा वाहिनी जिला सह मंत्री प्रवीन अवस्थी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दाैरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar