Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 2 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार देर रात मामूली झगड़ा खूनखराबे में बदल गया। झगड़े के दौरान बदमाश अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला ने राजकुमार नामक युवक पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। गोलियां लगने से राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पास खड़े अमन जोशी के हाथ में भी गोली लगी। पुलिस ने आरोपित को कुछ ही घंटों में दबोच लिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब एक बजे संत निरंकारी स्कूल, नेहरू कैंप, फतेह सिंह रोड के पास की है। राजकुमार अपने साथियों के साथ जगरन चौकी के पीछे मौजूद था। तभी आरोपित अब्दुल कादिर वहां पहुंचा। दोनों में कहासुनी हुई और गुस्से में कादिर ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोलियां चलीं—एक राजकुमार के पैर में, दूसरी पेट में और तीसरी हाथ में लगी। अमन जोशी को भी हाथ में गोली छूकर निकल गई।
घायल दोनों को पहले मजीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और महज दो घंटे में आरोपित को धर दबोचा। उसके कब्जे से खून से सने कपड़े और एक खाली कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपित अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला (40) ट्रांजिट कैंप, गोविंदपुरी का रहने वाला है और वहां मीट की दुकान चलाता है। वह थाना गोविंदपुरी का घोषित बदमाश है। उस पर पहले से हत्या समेत सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में हत्या के एक मामले में दो माह पहले ही जमानत पर छूटा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी