Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 2 नवंबर (हि.स.)। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के लगातार विदेश पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की लेटलतीफी और अधूरे कानूनों के कारण प्रदेश के युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। सरकारी विभागों में हजारों पद वर्षों से खाली पड़े हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया या तो अधूरी रह जाती हैं या फिर जानबूझकर टाल दी जाती हैं।
सांसद सैलजा ने रविवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा कि प्रदेश के लाखों शिक्षित युवा रोजगार के अभाव में विदेश जाने को मजबूर हैं। वहीं, विदेशों में विशेषकर अमेरिका में डंकी रूट से गए युवाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है उन्हें हिरासत में लेकर जंजीरों में बांधा जा रहा है और अपमानित करते हुए वापस भेजा जा रहा है। यह न केवल हरियाणा के लिए शर्म की बात है, बल्कि युवाओं के सपनों और परिश्रम का निर्मम अपमान भी है।
सांसद ने कहा कि हाल में सामने आए समाचारों से स्पष्ट है कि हरियाणा सरकार ने 2024 में बनाए गए ट्रैवल एजेंट पंजीकरण कानून को अब तक प्रभावी नहीं किया, जिसके कारण फर्जी एजेंटों का जाल फैलता जा रहा है। ये एजेंट भोले भाले युवाओं से लाखों रुपये लेकर उन्हें अवैध रास्तों से विदेश भेजते हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए। सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी और समयबद्ध बनाया जाए, युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और कौशल प्रशिक्षण के अवसर बढ़ाए जाएं, फर्जी एजेंटों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर अवैध रैकेट खत्म किए जाएं और ग्राम पंचायतों और मीडिया के माध्यम से विदेश जाने के खतरों पर जन जागरूकता चलाई जाए। सांसद ने कहा कि हरियाणा का युवा 20-25 हजार रुपये मासिक वेतन पर संघर्ष कर रहा है, जबकि रोजगार न मिलने के कारण वही युवा 45 लाख रुपये तक खर्च कर डंकी रूट से विदेश जाने का जोखिम उठाता है। लेकिन वहां पहुंचकर अपमानित होता है, ठगा जाता है और अंत में खाली हाथ लौटता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma