Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक बालिका की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। उचाना थाना पुलिस ने मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं संबंधित थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव हरका जिला मुजफ्फर नगर निवासी विनोद की 14 वर्षीय बेटी गुरी परिजनों के साथ मजदूरी करने गांव बुडायन गई हुई थी। शनिवार शाम को वापसी के दौरान गुरी सड़क को पार कर रही थी। उसी दौरान तेजरफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे दूसरी गाड़ी से जा टकराई और उसकी मौत हो गई। गुरी को उपचार के लिए उचाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उचाना थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। वहीं बेलरखां निवासी रामभज, उसकी भाभी रीना, भतीजी रमनदीप दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर गांव तरफ जा रहे थे। उसी दौरान तूड़े से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को साइड मार दी। जिसमें तीनों घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया। संबंधित थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा