Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-फतेहाबाद पुलिस की एडवाइजरी, सावधान रहें, सतर्क रहें, क्लिक करने से पहले सोचेंफतेहाबाद, 2 नवम्बर (हि.स.)। शादी का सीजन शुरू होते ही जहां हर घर में खुशियों और रिश्तों की रौनक है, वहीं साइबर ठगों ने अब लोगों को ठगने का एक नया तरीका खोज लिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने रविवार को एडवाइजरी जारी कर जिलेवासियों को आगाह करते हुए कहा है कि हाल ही में देशभर में साइबर अपराधियों द्वारा शादी के निमंत्रण पत्र के नाम पर फर्जी एपीके फाइलें भेजकर ठगी करने के कई मामले सामने आए हैं। साइबर ठग सोशल मीडिया, व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से लोगों को शादी के निमंत्रण का लिंक या एपीके फाइल भेजते हैं। संदेश में लिखा होता है, हमारे परिवार की शादी में सादर आमंत्रण, कृपया कार्ड देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें या शादी का कार्ड देखने के लिए इस ऐप को इंस्टॉल करें। जैसे ही कोई व्यक्ति इस एपीके फाइल को अपने फोन में डाउनलोड करता है, यह उसके फोन का पूरा एक्सेस साइबर अपराधियों को दे देती है। इसके बाद ठग बैंकिंग एप्लिकेशन, यूपीआई, वॉलेट्स और ओटीपी तक पहुंच बना लेते हैं और कुछ ही मिनटों में पीड़ित के बैंक खाते से राशि गायब हो जाती है।
एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी अनजान लिंक या एपीके फाइल को अपने फोन में डाउनलोड न करें, चाहे वह शादी का कार्ड, गिफ्ट वाउचर या बैंक अपडेट के नाम पर ही क्यों न हो। साइबर ठग अब भावनाओं का फायदा उठाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक के इस दौर में सजगता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। साइबर अपराधी अब नए-नए तरीकों से लोगों की जिज्ञासा और भावनाओं का शिकार बना रहे हैं, इसलिए प्रत्येक नागरिक को सतर्क रहना चाहिए। फतेहाबाद पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि किसी अज्ञात स्रोत से प्राप्त लिंक या एपीके फाइल को कभी डाउनलोड न करें। शादी का निमंत्रण पत्र केवल विश्वसनीय परिचितों से प्राप्त होने पर ही खोलें। गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी अन्य प्लेटफॉर्म से कोई ऐप डाउनलोड न करें। अपने फोन में हमेशा एंटीवायरस और सिक्योरिटी अपडेट्स सक्रिय रखें। संदिग्ध लिंक या संदेश मिलते ही उसे डिलीट करें और फॉरवर्ड न करें। किसी से भी ओटीपी या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। ठगी का शिकार होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि शादी का मौसम खुशियों का प्रतीक है, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही बड़ी परेशानी में बदल सकती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिवार, विशेषकर बुजुर्गों और युवाओं को ऐसे साइबर जाल से बचने के लिए जागरूक करें।----
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा