दुर्गूकोंदल में बस्तर ओलंपिक के कबड्डी प्रतियोगिता में उपयोग किए गए मंहगे मैट खुले में फेंके गये
दुर्गूकोंदल में  मंहगे मैट खुले में फेंके गये


कांकेर, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले के दुर्गूकोंदल में बस्तर ओलंपिक का समापन हुए कई दिन बीत चुके हैं। आयोजन के समय नेताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी से खेल मैदान गुलजार था, लेकिन अब वही मैदान सरकारी लापरवाही की तस्वीर पेश कर रहा है। बस्तर ओलंपिक के दाैरान कबड्डी प्रतियोगिता में उपयोग किए गए मेट (मैट) अब तक समेटे नहीं गए हैं। खुले मैदान में पड़ी ये सामग्रियां यह संदेश दे रही हैं कि सरकारी पैसा और सरकारी सामान काे लेकर किसी की जवाबदेही नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह मेट खराब हो जाएंगे और अगले आयोजन में फिर से नए मेट खरीदे जाएंगे यानी “ये नहीं तो अगली बार दूसरा मेट सही” की मानसिकता जारी रहेगी। स्थानीय लोगों की मांग की है कि संबंधित विभाग और अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि सरकारी संपत्ति की बर्बादी पर रोक लगाई जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे