Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 2 नवंबर (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड के कायदा गांव में शनिवार रात हाथियों का कहर टूट पड़ा। करीब 20 हाथियों का झुंड गांव में घुस आया और तीन घरों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही खेतों में लगी धान की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया। पिछले तीन दिनों से यह झुंड कोल्हान फॉरेस्ट रेंज के कई इलाकों—पटनिया, दलकी, पोकाम और गुलरुवां—में विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शनिवार को दिनभर हाथियों का झुंड लाको बोदरा चौक के पास पहाड़ी क्षेत्र में डेरा डाले रहा। रात होते ही कुछ हाथी भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ आए और प्रेमचंद चेरोवा, मांदुई चेरोवा तथा रामसाय सुरीन के घरों को तहस-नहस कर दिया। घटना के दौरान ग्रामीण भयभीत होकर पूरी रात जगते रहे ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित परिवारों को जल्द ही मुआवजा प्रदान किया जाएगा। विभाग की टीमें लगातार दो दिनों से हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास में लगी हैं। शनिवार की रात झुंड कायदा पहाड़ी से आगे बढ़कर जोजोगुटू के पास पहुंच गया, जहां स्थानीय लोग और वनकर्मी मिलकर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक