Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायपुर 2 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज रविवार काे बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जगदलपुर में आयोजित राज्योत्सव उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक साव आज सुबह 10:45 बजे नवा रायपुर स्थित निवास से कार द्वारा स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर के लिए रवाना होंगे, वहां से सुबह 11:15 बजे स्टेट प्लेन से वे जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी विमानतल के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 12 बजे जगदलपुर पहुंचने के बाद वे सिटी ग्राउंड जाएंगे, जहां छत्तीसगढ़ राज्योत्सव उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे दोपहर 1:15 से 2 बजे तक सर्किट हाउस जगदलपुर में रुकेंगे। इसके बाद 2 बजे सर्किट हाउस से माँ दंतेश्वरी विमानतल के लिए रवाना होंगे और 2:15 बजे स्टेट प्लेन से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3 बजे रायपुर आगमन के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव कार द्वारा अपने निवास (एम-6, सेक्टर 24, नवा रायपुर) लौटेंगे।
उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले में 2 से 4 नवंबर तक जिला मुख्यालय जगदलपुर के सिटी ग्राउण्ड में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर “25 वर्ष राज्य के विकास यात्रा की” थीम पर आधारित विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी के साथ ही स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य की प्रस्तुति सहित हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाए जाएंगे। राज्योत्सव कार्यक्रमों का आयोजन जनभागीदारी और पारंपरिक गौरव के साथ गरिमामय ढंग से किया जाएगा ताकि प्रदेश की संस्कृति, विकास और एकता का संदेश पूरे राज्य में प्रसारित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल