Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 2 नवंबर (हि.स.)। ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एसआई (सब-इंस्पेक्टर) भर्ती परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड शंकर पृष्टि से पासपोर्ट, एक फॉर्च्यूनर एसयूवी और दो आईफोन जब्त किए जाने की आधिकारिक पुष्टि की है। एजेंसी ने रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
क्राइम ब्रांच की सीआईडी टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 32 वर्षीय शंकर पृष्टि, पुत्र पंचानन पृष्टि, निवासी जगन्नाथपुर जंक्शन, एसबीआई रोड, डिफेंस कॉलोनी (जे-लाइन), थाना चमकहांडी, जिला गंजाम को गिरफ्तार किया। शंकर पृष्टि, पंचसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज प्रा.लि., पटिया, भुवनेश्वर का निदेशक है और उसने अपने सहयोगियों मुना महांती, श्रीकांत महाराणा उर्फ रिंकू, अरविंद दास, टी. अभिमन्यु दोरा और प्रियदर्शिनी सामल के साथ मिलकर इस बड़े भर्ती घोटाले को अंजाम दिया था।
क्राइम ब्रांच के अनुसार, डीएसपी अनिला आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम कई हफ्तों से पृष्टि की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थी। आरोपित लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था ताकि गिरफ्तारी से बच सके, लेकिन अंततः टीम ने उसे उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा के पास ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया।
उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा लाया गया है।
जांच के दौरान, क्राइम ब्रांच ने पृष्टि के पास से टोयोटा फॉर्च्यूनर (पंजीकरण संख्या OD07AU9777), दो आईफोन, एक लावा मोबाइल फोन, भारत सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इन जब्त सामग्रियों की जांच की जा रही है ताकि भर्ती परीक्षा घोटाले के पूरे नेटवर्क और साजिश की गहराई तक पहुंचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो