Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भाेपाल, 2 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार काे प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने पचमढ़ी में आयोजित होने वाले कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर, प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और बीजेपी सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया।
”पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर पर जीतू पटवारी ने कहा कि पचमढ़ी में आज से शुरू हो रहे कांग्रेस के महामंथन शिविर में SIR सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। नए नियुक्त जिलाध्यक्षों को पार्टी की रीति-नीति, विचारधारा और संगठनात्मक ढांचे की ट्रेनिंग दी जाएगी। संगठन सृजन अभियान के बाद यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम होगा।
मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव के 25 साल के विजन वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए पटवारी ने कहा, “मध्य प्रदेश आज 5 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है। कानून-व्यवस्था शून्य है। बीजेपी के सांसद और विधायक जनता से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। सतना में बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने आम जनता को थप्पड़ मार दिया, यही उनकी संस्कृति है।”उन्होंने आगे कहा, ओबीसी आरक्षण रोका गया है, 27 विभागों के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, वहीं मुख्यमंत्री 200 करोड़ का हवाई जहाज खरीद रहे हैं और रोज 25 लाख रुपए उस पर खर्च कर रहे हैं। पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि “बीजेपी बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को खत्म करना चाहती है। उनके समर्थक उनकी अवहेलना करते हैं और पार्टी उनका समर्थन करती है।
जीतू पटवारी ने कहा कि “कांग्रेस की 55 साल की सरकार में न 50% कमीशनखोरी थी, न हमारे नेता जनता को मारते थे, न किसानों को इतनी यातनाएं दी गईं। ”मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले दिनों में संगठन को और मजबूत कर जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे