Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 2 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की सिविल लाइंस थाना टीम ने मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम पर फर्जी पत्र बनाकर गरीब मरीजों से ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपित एमसीडी में ठेके पर माली के पद पर काम करता था और खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर निजी अस्पतालों को फर्जी लेटर भेजता था।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपित की पहचान हरियाणा निवासी सोनू (27) के रूप में हुई है। वह टैगोर गार्डन के डबल स्टोरी इलाके में किराए पर रहता था। आरोपित मरीजों को यह झांसा देता था कि वह मुख्यमंत्री ऑफिस से ईडब्ल्यूएस श्रेणी में मुफ्त इलाज का पत्र दिला सकता है। इसके बदले वह प्रति मरीज पांच हजार रुपये लेता था।
उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने रविवार को बताया कि मामला तब सामने आया जब महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने मुख्यमंत्री कार्यालय से आए एक संदिग्ध पत्र की पुष्टि के लिए मेल किया। पत्र में कई जगह स्पेलिंग की गलतियां और ग़लत फॉर्मेट था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित सोनू ने मुख्यमंत्री ऑफिस के असली पत्र की कॉपी लेकर उसी के लेटर हेड पर फर्जी पत्र तैयार किए थे। वह अस्पतालों को फोन कर खुद को “बलबीर सिंह राठी, अधिकारी बताकर इलाज के निर्देश देता था।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार सोनू को पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से ए ब्लॉक, डबल स्टोरी, टैगोर गार्डन से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन (दो सिम कार्ड सहित), फर्जी सीएम ऑफिस के पत्र, एक नकली एमसीडी आईडी, हरियाणा सरकार की फर्जी आईडी, एक असली पत्र (सीएम ऑफिस से जारी) और फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसे कुछ महीने पहले एमसीडी के डाक में सीएम ऑफिस का एक पत्र मिला था, जिसे उसने चोरी कर लिया और उसी की मदद से फर्जी लेटर बनाकर ठगी शुरू कर दी। आरोपित गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करके मरीजों का नाम-पता फर्जी पत्रों में डालता था और अस्पताल प्रशासन को फोन कर दबाव बनाता था।
जांच में पता चला है कि सोनू का जन्म झज्जर, हरियाणा के बादली गांव में हुआ था। पिता की मौत के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और विभिन्न नगरपालिकाओं में माली व चौकीदार के रूप में काम किया। 2023 में वह दिल्ली आया और एमसीडी के करोल बाग ज़ोन में अनुबंधित कर्मचारी के रूप में नियुक्त हुआ। वह विवाहित है और एक बेटे का पिता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी