Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 2 नवंबर (हि.स.)। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का रविवार दोपहर मीरजापुर आगमन पर भाजपा व निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जैसे ही उनका काफिला विकास खंड कोन स्थित चील्ह चौराहे पर पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लादकर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं, जो जनता के बीच सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम करते हैं। स्वागत के दौरान जय निषाद राज के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
कार्यक्रम में शिवकुमार मिश्र, प्रकाश चंद्र शुक्ला, अखिलेश यादव, छोटू दुबे, डी.एम. दुबे, राहुल निषाद, मोहित निषाद, रंजीत निषाद, हिमांशु जायसवाल सहित सैकड़ों भाजपा और निषाद पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा