Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भाेपाल, 2 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रविवार को नियमितीकरण की मांग को लेकर बिजली संविदा कर्मियों का बड़ा प्रदर्शन होगा। अंबेडकर मैदान भोपाल में 55 जिलों के हजारों कर्मचारी जुटेंगे। 3 महीने पहले नियमितीकरण का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव पर सुनवाई न होने से बिजली संविदाकर्मियों में आक्रोश है।
यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाई एवं इंजीनियर संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार 3 महीने पहले प्रदेश के 55 जिले के कलेक्टर और मंत्री, सांसद, विधायकों को नियमितीकरण का प्रस्ताव दिया था। जिसे लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में सभी कर्मचारियों में आक्रोश है। इसलिए रविवार को 'मुख्यमंत्री ध्यानाकर्षण कार्यक्रम' कर रहे हैं। आपको बता दें कि 5 हजार संविदाकर्मी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि नियमित भर्ती होने से पहले बगैर परीक्षा सीधा बिजली संविदा कर्मी को नियमित किया जाए। कई सालों से कार्यरत संविदा कर्मी परीक्षा इंटरव्यू देकर विभाग में आए हैं। उनकी मांग है कि विद्युत विभाग द्वारा नए स्वीकृत नियमित पद 49263 पर पहले 5 हजार संविदा को नियमित करने की मांग कर्मचारी कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे