Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जलपाईगुड़ी, 02 नवंबर (हि. स.)। जिले के राजगंज ब्लॉक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के सीतागुड़ी बूथ की पंचायत सदस्य ममता बानू की पहल पर रविवार को आयोजित किया गया। शिविर में निवासियों को एसआईआर फॉर्म भरने और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई।
इसके साथ ही 2002 की मतदाता सूची भी निवासियों को सौंपी गई। शिविर में जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कमेटी के सचिव अहिदर रहमान, पंचायत सदस्य के पति शफीउल और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कमेटी के सचिव अहिदर रहमान ने कहा कि यह जागरूकता शिविर क्षेत्र के निवासियों को एसआईआर के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित की गई। क्षेत्र के अधिकांश परिवार दिहाड़ी मजदूर है। इसलिए यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि लोगों को एसआईआर फॉर्म भरने और 2002 की मतदाता सूची में अपना नाम खोजने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार