पेड़ से लटका मिला युवक का शव
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस एवं ग्रामीण


औरैया, 2 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ादासपुर में रविवार को एक 19 वर्षीय युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सरसई, थाना ठठिया जनपद कन्नौज के रूप में हुई है। युवक अपने मौसा वासुदेव प्रजापति (जिला पंचायत सदस्य) के कारखाने में रहकर काम करता था।

स्थानीय लोगों ने सुबह खेतों की ओर जाते समय पेड़ से लटका युवक का शव देख बेला थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी गंगादास गौतम पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया

कि ग्रामीणों से पूछताछ में युवक के कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिखने की बात बताई जा रही है। हालांकि उसकी परेशानी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। घटनास्थल की जांच के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सच्चाई का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार